Expressions
Thursday, March 20, 2014
Wednesday, February 2, 2011
Friday, January 14, 2011
विद्यालय और उसके कानून
ऐसा कोई कानून नहीं ,
कि करो मर बच्चों को दाखिल ,
बिना किसी परीक्षा ,
जिसके लिए करनी पड़ती प्रतीक्षा,
माना तरक्की का है जमाना ,
लोगों कि है मांग, नाम कमाना,
तो भूल जाओ बच्चों का भविष्य देखना,
क्या प्राचीन काल में था यह बहाना,
क्यूँ करते हो बच्चों की तुलना,
उससे क्या है हमको करना,
विद्यालय का कर्तव्य है पढ़ाना,
ना कि अच्छे विद्यार्थियों को छाटना,
क्या बीतती होगी उन बिचारों पर,
जो रहते हैं चिंता में दिन भर,
क्या इसे कहते हैं विद्यालय ?
जो रह गया है नाम का आलय |
- प्रियंका देवधर
(This is the present situation of the top most schools , who want good results , for which they take entrance exams... The main idea behind this poem is , take admission and teach students in such a good environment that they themselves feel to bring good results......)
ऐसा कोई कानून नहीं ,
कि करो मर बच्चों को दाखिल ,
बिना किसी परीक्षा ,
जिसके लिए करनी पड़ती प्रतीक्षा,
माना तरक्की का है जमाना ,
लोगों कि है मांग, नाम कमाना,
तो भूल जाओ बच्चों का भविष्य देखना,
क्या प्राचीन काल में था यह बहाना,
क्यूँ करते हो बच्चों की तुलना,
उससे क्या है हमको करना,
विद्यालय का कर्तव्य है पढ़ाना,
ना कि अच्छे विद्यार्थियों को छाटना,
क्या बीतती होगी उन बिचारों पर,
जो रहते हैं चिंता में दिन भर,
क्या इसे कहते हैं विद्यालय ?
जो रह गया है नाम का आलय |
- प्रियंका देवधर
(This is the present situation of the top most schools , who want good results , for which they take entrance exams... The main idea behind this poem is , take admission and teach students in such a good environment that they themselves feel to bring good results......)
Tuesday, January 11, 2011
Saturday, November 6, 2010
Meri Kalpana
फूलों का जीवन
बगीचे में फूल खिले,
देख उन्हें दुःख मिटे,
लगा, हुआ किसी का जन्म,
और हुआ मन प्रसन्न,
उन्हें महसूस कर लगा,
है कोई मेरा सगा,
जब भी बैठूं उदास,
वे ही देते मेरा साथ,
वे लगते कितने आकर्षित,
हो जाता मन प्रफुल्लित,
पर जब वे मुरझाते,
मेरे प्राण सूख जाते,
मैं मन में सोचती,
क्या हर प्राणी की मृत्यु होती ?
इश्वर की है लीला अपरम्पार,
कोई न जान पाया जीवन का सार |
- प्रियंका देवधर
Tuesday, September 14, 2010
Wednesday, September 8, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)